ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में हलचल मच जाती है। कुंडली में बैठे दुष्ट ग्रह जब अपना प्रभाव दिखाते है तब जातक के जीवन उथल पुथल मच जाती है।
Ghode Ki Naal Se Bani Anguthi : ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में हलचल मच जाती है। कुंडली में बैठे दुष्ट ग्रह जब अपना प्रभाव दिखाते है तब जातक के जीवन उथल पुथल मच जाती है। इन सब बचाव के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताये गए है ये उपाय इतने कारगर सावित होते है कि जातक जीवन ही बदल जाता है।
नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घोड़े की नाल की अंगूठी और छल्ला सभी प्रकार से शुभ है। इसका प्रयोग आमतौर पर शनि के प्रकोप और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए किया जाता है। घोड़े की नाल का छल्ला दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में धारण किया जाता है।
शुद्ध करने के बाद ही पहना जाता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल से बनी अंगूठी साधारण लोहे की नहीं होती, बल्कि काले घोड़े के पैरों से निकाली जाती है और इसे शनिवार के दिन किसी विद्वान पंडित के निर्देश में इसे शुद्ध करने के बाद ही पहना जाता है।
व्यापार में तरक्की होती है
अगर किसी व्यक्ति को व्यापार में नुकसान हो रहा है तो उसे भी घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को अपने व्यापार के स्थान पर लगाएं, ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है।