उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने पहले मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और 30 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी फोन बंद कर फरार हो गया। पीड़िता युवती की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने पहले मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और 30 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी फोन बंद कर फरार हो गया। पीड़िता युवती की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध रूप से हड़पे गये रुपयो से खरीदा गया ब्रान्डैड सामान, आभुषण और एक गाडी बरामद की है।
खुद को बताया था एयरटेल कंपनी में एचआर
नोएडा जोन के एडसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-24 थाने में एक युवती ने शिकायत करते हुए बताया था कि मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से उसकी दोस्ती राहुल नामक युवक से हुई थी। राहुल ने उसे बताया था कि वह नोएडा में एयरटेल कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है और अपनी सेलरी 35 लाख रुपये सालाना बताई थी। इसके बाद आरोपी युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस से बताया कि आरोपी युवक ने कई तरह के बहाने बनाकर उससे धीरे धीरे करके 30 लाख रुपये भी ले लिये थे। पीड़िता ने जब आरोपी राहुल से शादी करने की बात कही तो आरोपी राहुल अपना फोन बंदकर फरार हो गया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकातय पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी।
एक महिला के खाते में ट्रांसफर की थी रकम
एडीसीपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर खोड़ा गाजियाबाद निवासी आरोपी राहुल को नोएडा हरिदर्शन बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अपना फर्जी आईडी बनाकर भोली भाली लडकियांे को शादी के झूठे जाल में फंसाता था और उनका शारीरिक शोषण कर पैसे ठगने का काम करता था। जांच में पता चला कि आरोपी के साथ बबली नाम की एक महिला भी है। जिसके साथ वह 3 वर्ष से रह रहा है और उसे अपनी पत्नी बताता है। आरोपी युवक ठगी का सारा पैसा बबली के बैंक खाते मे ट्रांसफर करता है।