HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ग्ले​लिशयर हादसा: अभी भी लापता हैं करीब 150 लोग, 44 शवों को किया गया बरामद

ग्ले​लिशयर हादसा: अभी भी लापता हैं करीब 150 लोग, 44 शवों को किया गया बरामद

By शिव मौर्या 
Updated Date

चमोली। उत्तरांखड के चमोली में सात फरवरी को आई आपदा के बाद अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों का पता नहीं चल सका है। राहत और बचाव की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं। वहीं, अब तक 44 शवों को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही सुरंग में फंसे करीब 31 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही है।

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी

डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, सुरंग में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक सुरंग से चार और रैणी गांव में मलबे से दो शव मिले हैं। अब तक कुल छह शव बरामद हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या 44 हो गई है। उधर, तपोवन में दो शव​ मिलने के बाद डीएम स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया है।

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा

उनके साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सात एंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

 

पढ़ें :- आम आदमी पार्टी के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटने की हो रही साजिश, केंद्र सरकार रच रही बहुत बड़ा षड्यंत्र : सीएम आतिशी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...