HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold Price Today : सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी 57 हजार के पार, चेक करें आज का ताजा रेट

Gold Price Today : सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी 57 हजार के पार, चेक करें आज का ताजा रेट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में  मंगलवार 20 सितंबर को सोने और चांदी (Gold and Silver) के भावों में गिरावट आई है।  लेकिन, भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में जहां सोने का भाव गिरा है तो चांदी (Silver)  का रेट तेज हुआ है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में  मंगलवार 20 सितंबर को सोने और चांदी (Gold and Silver) के भावों में गिरावट आई है।  लेकिन, भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में जहां सोने का भाव गिरा है तो चांदी (Silver)  का रेट तेज हुआ है।  मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) 0.16 फीसदी लुढ़क गया है। चांदी (Silver) में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है और यह 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है।

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज

MCX  पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 9 : 10 बजे 80 रुपये घटकर 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।  सोने में मंगलवार को ट्रेडिंग 49,257 रुपये से शुरू हुई।  कुछ समय बाद भाव 49,410 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन, बाद में भाव गिर गया और सोना 49,300 रुपये पर ट्रेड करने लगा।

चांदी की चमक हुई तेज
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी के भाव (Silver Rate) में उछाल आया है। चांदी का रेट (Silver Rate) मंगलवार को  402 रुपये उछल गया और यह प्रति किलो 57,086 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 57,002 रुपये से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव में तेजी आई । यह 57,125 रुपये पर ट्रेड करने लगी, लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से चांदी गिरकर 57,086 रुपये पर कारोबार करने लगी।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोना सुस्‍त   
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market)  में मंगलवार को सोने का भाव (Gold Price) गिर गया। आज सोने के हाजिर भाव में 0.11 फीसदी की गिरावट आई। वहीं चांदी का भाव (Silver Price) भी 0.47 फीसदी लुढ़क गया। सोने का हाजिर भाव (Spot Price of Gold) आज 1,676.82 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market)  में गिरकर 19.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...