मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों (gold and silver prices) में उछाल दर्ज किया गया है। कल की गिरावट के बाद आज निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ी है, जिससे सोने-चांदी के भावों (gold and silver prices) में बढ़त दर्ज की गई है।
Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों (gold and silver prices) में उछाल दर्ज किया गया है। कल की गिरावट के बाद आज निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ी है, जिससे सोने-चांदी के भावों (gold and silver prices) में बढ़त दर्ज की गई है।
साथ ही, रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है और दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। वहीं, यूएनजीए में रूस के प्रति निंदा प्रस्ताव (Censure motion) भी लाया गया है।
एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 0.55 फीसदी यानी 284 रुपये की तेजी के साथ 51,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। बुधवार को सोना वायदा 51,294 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी मई वायदा 0.59 फीसदी यानी 400 रुपये की बढ़त के साथ 68,067 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है। बुधवार को चांदी 67,667 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।