HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price : यूपी 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा दाम

Gold-Silver Price : यूपी 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा दाम

यूपी सर्राफा मार्केट (UP Bullion Market) में 29 सितंबर को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार लोगों को तीसरे दिन कीमती आभूषण के भाव से राहत मिली है। शुक्रवार को प्रदेश में सोना 600 रुपए से अधिक सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 500 रुपए टूटी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी सर्राफा मार्केट (UP Bullion Market) में 29 सितंबर को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार लोगों को तीसरे दिन कीमती आभूषण के भाव से राहत मिली है। शुक्रवार को प्रदेश में सोना 600 रुपए से अधिक सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 500 रुपए टूटी है। सोना में जोरदार गिरावट के बाद यह 59 हजार के नीचे पहुंच गया है, जोकि सोना खरीदारी के लिए राहत का विषय है। ऐसे में अगर आप आज बाजार से सोना और चांदी (Gold-Silver) को खरीदने जा रहे हैं तो सबसे अच्छा दिन है।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी

लखनऊ सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में सोना लगातार तीसरे दिन टूटा है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 650 रुपये कम होकर 58,950 रुपए 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 600 रुपये सस्ता होकर 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये 10 और 22 कैरेट सोना 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

लखनऊ में शुक्रवार को भी चांदी के भाव गिरे हैं। शहर में शुक्रवार को चांदी 500 रुपये टूटी है। इसके बाद यह 73,700 रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले गुरुवार को यह 74,200 रुपये किलो पर थी।

अन्य जिलों में सोने के लेटेस्ट भाव

कानपुर

पढ़ें :- पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट, आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने जा रही सरकार : राहुल गांधी

54,050 (22 कैरट)

58,950 (24 कैरट)

आगरा

54,050 (22 कैरट)

58,950 (24 कैरट)

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोना औंधे मुंह गिरा, इतनी रह गई 10 ग्राम की कीमत, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

नोएडा

54,050 (22 कैरट)

58,950 (24 कैरट)

गाजियाबाद

54,050 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

पढ़ें :- GST Council Meeting: डिजिटल ट्रांजैक्शन करनेवालों के लिए राहत; इतने रुपये तक लेन-देन पर नहीं लगेगा जीएसटी

वाराणसी

54,050 (22 कैरट)

58,950 (24 कैरट)

मथुरा

54,050 (22 कैरट)

58,950 (24 कैरट)

सुबह जारी होते हैं नए रेट्स

पढ़ें :- अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

सर्राफा बाजार (Bullion Market) में हर दिन सोना और चांदी (Gold-Silver) के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी (Standard Purity) वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से गोल्ड सिल्वर के रेट जारी नहीं किये जाते हैं। अगर किसी ग्राहक को सोना चांदी का सही भाव जानना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार (Bullion Market)  से संपर्क करना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...