HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold-Silver Price : सोना धड़ाम, चांदी भी टूटी, फटाफट चेक करें आज की ताजा कीमत

Gold-Silver Price : सोना धड़ाम, चांदी भी टूटी, फटाफट चेक करें आज की ताजा कीमत

Gold-Silver Price : शादियों के मौसम में सोने -चांदी (Gold-Silver) के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन शनिवार कोसोने -चांदी (Gold-Silver) के भाव अब धड़ाम से जमीन नीचे आ गए हैं। 28 जनवरी को सोने की कीमत में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold-Silver Price : शादियों के मौसम में सोने -चांदी (Gold-Silver) के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन शनिवार कोसोने -चांदी (Gold-Silver) के भाव अब धड़ाम से जमीन नीचे आ गए हैं। 28 जनवरी को सोने की कीमत में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट हुई। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी शनिवार को 400 रुपये तक टूटी। 400 रुपये सस्ती होने के बाद चांदी 74,600 रुपये प्रति किलो हो गई है। बता दें कि सोने चांदी (Gold-Silver) की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है।

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 28 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये की कमी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 53,600 रुपये हो गई। इसके पहले 27 जनवरी को इसका भाव 54,200 रुपये था, जो इस नए साल में नया रिकॉर्ड था। वहीं 26 जनवरी को इसकी कीमत 53,800 रुपये थी। 25 जनवरी को भी सोने का यही भाव था। इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 53,450 रुपये था। 23 जनवरी को इसकी कीमत 53,350 रुपये थी।

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 28 जनवरी को इसकी कीमत 58,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सर्राफा कारोबारी राजेश वर्मा (Bullion trader Rajesh Verma) ने बताया कि वेडिंग सीजन के बीच लगातार सोने -चांदी (Gold-Silver) के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी। इस तेजी के बीच अब कीमतों में गिरावट हुई है। हालांकि आगे सोने -चांदी (Gold-Silver)के भाव में बहुत कमी की उम्मीद नहीं है।

1000 रुपये की तेजी के बाद गिरी चांदी

सर्राफा बाजार (Bullion Market) में चांदी की कीमत (silver price) भी शनिवार को कम हुई। आज 28 जनवरी को 74,600 रुपये किलो हुई चांदी 27 जनवरी को 75,000 रुपये के भाव से बिक रही थी। 26 और 25 जनवरी को इसका भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था। 24 जनवरी को 74,700 और 23 जनवरी को इसकी कीमत 74,300 रुपये थी।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...