HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी फिसली, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी फिसली, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बजार (Indian Bullion Market) ने सोमवार को सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम जारी कर दिए हैं। सर्राफा बाजार (Bullion Market) के तरफ से जारी रेट के मुताबिक आज सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरवाट आई है। 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 51167 रुपये का बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 62471 रुपये पर आ गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold-Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बजार (Indian Bullion Market) ने सोमवार को सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम जारी कर दिए हैं। सर्राफा बाजार (Bullion Market) के तरफ से जारी रेट के मुताबिक आज सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरवाट आई है। 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 51167 रुपये का बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 62471 रुपये पर आ गई है।

पढ़ें :- Bijapur Naxal Attack : IED विस्फोट से सड़क पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ, जवानों के शव क्षत-विक्षत, गाड़ी के पुर्जे 15 फीट ऊपर जाकर पेड़ पर लटके

सोना और चांदी (Gold-Silver) दोनों के भाव आज शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले गिरे हैं। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (India Bullion Association) के तरफ से जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 288 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51167 रुपये के रेट से खुला। इस पर 3 फीसदी जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52702 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसदी मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

वहीं, चांदी 317 रुपये गिरकर 62471 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 4929 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से केवल 13529 रुपये ही सस्ती है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 64345 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसदी मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसदी मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 70779 रुपये में देगा।

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38375 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसदी GST के साथ 39526 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 फीसदी मुनाफा जोड़कर यह 43478 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29933 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30830 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 फीसदी मुनाफा जोड़ लें तो यह 33914 रुपये का पड़ेगा।

जानें 22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

पढ़ें :- अब सिल्वर की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी, धोखाधड़ी के मामले होंगे कम : मंत्री प्रल्हाद जोशी

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50962 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसदी GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसदी मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57739 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48275 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53102 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA के तरफ से जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, जवानों के वाहन पर किया आईईडी ब्लास्ट, 9 जवान शहीद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...