HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio offer: जियो यूजर्से के लिए अच्छी खबर, कंपनी लाई है धमाकेदार ऑफर, हर रिचार्ज पर मिलेगा रिवॉर्ड और पांच सौ रुपये तक का कैशबैक

Jio offer: जियो यूजर्से के लिए अच्छी खबर, कंपनी लाई है धमाकेदार ऑफर, हर रिचार्ज पर मिलेगा रिवॉर्ड और पांच सौ रुपये तक का कैशबैक

साथ ही पचास रुपये तक का फ्लैट कैशबैक का भी ऑफर है। रिलायंस जियो अलग अलग मोबाइल वॉलेट्स और पेमेंट एप्स के जरिए रीचार्ज करने वालों को अलग अलग फायदे दे रही है। अगर आप नए यूजर है या फिर मौजूदा यूजर है तो पहले और तीसरे रीचार्ज पर खास रिवार्ड और कैशबैक मिल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Jio offer:  जियो यूजर्से के लिए अच्छी खबर है। कंपनी हर रिचार्ज पर जियो यूजर्स को पांच सौ रुपये तक का कैशबैक दे रही है। जियो की तरफ से आये दिन कोई न कोई ऑफर्स आते रहते है। अगर आप जियो के नए प्रीपेड यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी बेहतरीन ऑफर्स लाई है। इन ऑफर्स के साथ रीचार्ज करने पर पांच सौ रुपये तक रिवार्ड मिलेगा।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

साथ ही पचास रुपये तक का फ्लैट कैशबैक का भी ऑफर है। रिलायंस जियो अलग अलग मोबाइल वॉलेट्स और पेमेंट एप्स के जरिए रीचार्ज करने वालों को अलग अलग फायदे दे रही है। अगर आप नए यूजर है या फिर मौजूदा यूजर है तो पहले और तीसरे रीचार्ज पर खास रिवार्ड और कैशबैक मिल रहा है। इन ऑफर्स का फायदा सब्सक्राइबर्स को सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा।

अगर आप फोनपे के द्वारा रिचार्ज करते है तो उन्हें पांच सौ रुपये तक का रिवॉर्ड का फायदा नए यूजर होने पर मिलेगा। इसी तरह जियो सब्सक्राइबर्स को चार सौ रुपये तक के रिवॉर्ड पहले और तीसरे रीचार्ज पर दिए जाएंगे।

पे टीएम से रीचार्ज करने वाले नए यूजर्स को JIONEW कोड के साथ दस हजार तक कैशबैक पॉइंट्स और 300 रुपये तक के रिवॉर्ड्स ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं मौजूदा यूजर्स को JIOFEST कोड अप्लाई करने पर यही फायदे मिलेंगे।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...