घरेलू गैस के दामों में गिरावट के फैसले ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है।
घरेलू गैस के दामों में गिरावट के फैसले ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी हैं। बेशक इस खबर को पढकर जरुर आप राहत की सांस लेंगे।
गैस कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों की ओर से सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई गई है। सीएनजी के दाम आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति यूनिट तक कम किए हैं।
घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में पांच रुपये कटौती
कंपनी की ओर से की गई ये कटौती 8 अप्रैल से ही लागू हो गई है। घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। एमजीएल ने यह कदम घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की नई व्यवस्था की गुरुवार को की गई घोषणा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस घोषणा के बाद सरकार ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की नई कीमतों का भी ऐलान शुक्रवार को कर दिया।
एमजीएल ने देर शाम एक बयान में कहा कि उसे घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की खुशी है। इस फैसले के तहत मुंबई महानगर और नजदीकी इलाकों में सीएनजी के दाम में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी में पांच रुपये प्रति घनमीटर तक की कटौती की जा रही है।