HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google for India Annual Event: पिक्सल स्मार्टफोन के भारत में मैन्युफैक्चरिंग समेत कई बडे़ एलान

Google for India Annual Event: पिक्सल स्मार्टफोन के भारत में मैन्युफैक्चरिंग समेत कई बडे़ एलान

Google for India Annual Event: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज गूगल के 9वें गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट आयोजन किया गया। जिसमें गूगल की ओर से इवेंट में पिक्सल स्मार्टफोन भारत में मैन्युफैक्चर किए जाने समेत कई बड़े ऐलान किए गए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Google for India Annual Event: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज गूगल के 9वें गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट आयोजन किया गया। जिसमें गूगल की ओर से इवेंट में पिक्सल स्मार्टफोन भारत में मैन्युफैक्चर किए जाने समेत कई बड़े ऐलान किए गए। इस मौके पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव में डिजिटल प्रगति मिशन का उद्घाटन किया। इवेंट में गूगल एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट स्कॉट ब्यूमोंट (Scott Beaumont), गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेजिडेंट संजय गुप्ता, गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रम सिंह बेदी जैसी हस्तियां मौजूद रही।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

गूगल फॉर इंडिया एनुअल इवेंट में बड़े ऐलान

-गूगल ने इवेंट में कंपनी ने कहा है कि साल 2024 से भारत में पिक्सल 8 के साथ पिक्सल स्मार्टफोन (Pixel Smartphone) बनाए जाएंगे।

-गूगल ने सस्ती कीमत पर एचपी क्रोमबुक्स (HP chromebooks) लाए जाने की योजना की भी जानकारी दी है। कंपनी की यह पहल स्टूडेन्ट्स के लिए खास होगी।

-गूगल इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने ए ऐप (A App) को पेश किया है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

-कंपनी ने छोटे टिकट लोन (sachet loans) को लेकर एलान किया है। 15,000 रुपये से शुरुआती लोन उपलब्ध कराये जाएंगे।

-एआई के साथ गूगल सर्च भारत में बहुत जल्द हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...