HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखा भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारकों पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर में रैली निकाल कर भारत माता के जयकारे लगाए

गोरखा भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारकों पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर में रैली निकाल कर भारत माता के जयकारे लगाए

भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारकों पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर में रैली निकाल कर भारत माता के जयकारे लगाए

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ के मौके पर आज महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के समीप नौतनवा कस्बे में भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारकों पर भारतीय सेना के शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर में रैली निकाल कर भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में 1971 की लड़ाई में शामिल हुए कई गोरखा सैनिकों ने भी हिस्सा लेकर पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई की यादों को साझा किया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

भूतपूर्व भारतीय गोरखा सैनिकों ने नौतनवा रेलवे स्टेशन पर स्थापित शहीद स्मारक एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए महराजगंज जनपद के नौतनवा निवासी शहीद पूरन बहादुर थापा एवं शहीद प्रदीप थापा के स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों का कहना था कि 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान भारत के हाथों पराजित हुआ था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर आत्मसमर्पण कराया था। पाकिस्तान और चाइना भारतीय सेना को कमजोर ना समझे। भारत की तरफ आंख उठाने वाले को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर पूर्व सैनिकों की भी जरूरत पड़ी तो वह लोग निसंकोच सीमा पर भारत की रक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे।

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...