नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 3650 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। डाक विभाग में इस भर्ती के तहत आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल, दिल्ली पोस्टल सर्किल तथा तेलंगाना पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 3679 पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। GDS के पोस्ट पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल appost.in पर जाकर 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 26 फरवरी 2021
India Post Recruitment के तहत ग्रामीण डाक सेवक के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
डाक विभाग में GDS के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गिनती 27 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।
पोस्टल सर्किल में जीडीएस के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के पुरुष कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST श्रेणी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी आवेदन निशुल्क है।
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर कैंडिडेट्स का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा। जीडीएस के पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://www.appost.in/gdsonline/