बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव लिमिटेड असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती उम्मीदवारों की आयु 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव लिमिटेड असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पोस्ट पर भर्तियां कर रहा है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेट मल्टीपर्पज पद की 200 भर्तियां है। जिसमें बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 19 और सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 181 पद हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उम्मीदवारों को बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव लिमिटेड के पोर्टल bscb.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 11765-31540/- वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा तथा ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों की 150 मिनट की मुख्य परीक्षा होगी। इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, हिंदी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर सही में से 0।25 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://bscb.co.in/pdf/ast.pdf