1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. BSNL को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान; अब जियो-एयरटेल की होगी छुट्टी!

BSNL को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान; अब जियो-एयरटेल की होगी छुट्टी!

Jyotiraditya Scindia: देश की निजी टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की है। जिसको लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, बीएसएनएल ने अब तक 4जी और 5जी सर्विसेज शुरू नहीं की हैं, जिसकी वजह से कई लोग अभी सरकारी कंपनी का रुख करने से बच रहे हैं। वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बीएसएनएल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Jyotiraditya Scindia: देश की निजी टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की है। जिसको लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, बीएसएनएल ने अब तक 4जी और 5जी सर्विसेज शुरू नहीं की हैं, जिसकी वजह से कई लोग अभी सरकारी कंपनी का रुख करने से बच रहे हैं। वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बीएसएनएल को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) जल्द से जल्द 4जी और 5जी सेवाएं शुरू करेंगी। सरकारी टेलिकॉम कंपनियों में तेजी से बदलाव किया जा रहा है और इसकी रोजाना निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एमटीएनएल (MTNL) के सॉवरेन गारंटी बॉन्ड (Sovereign Guarantee Bond) के पीछे खड़ी है और कोई चूक नहीं होगी, भले ही इसका संचालन बीएसएनएल को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि एमटीएनएल का संचालन बीएसएनएल को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। देनदारियों का भुगतान करने के लिए एसेट्स का मॉनिटाइजेशन किया जाएगा। भारत सरकार एमटीएनएल के बॉन्ड के पीछे खड़ी है और इसमें कोई डिफॉल्ट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत को केवल सर्विसेज का ही आपूर्तिकर्ता नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रॉडक्ट्स का भी आपूर्तिकर्ता होना चाहिए। इसलिए, हमने कठिन रास्ता चुना और भारत 4जी स्टैक को खुद विकसित करने का फैसला किया।

 

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...