HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. OPPO F29 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस; दो धाकड़ स्मार्टफोंस की होगी एंट्री

OPPO F29 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस; दो धाकड़ स्मार्टफोंस की होगी एंट्री

OPPO F29 series India Launch Date Announced: ओपो की F29 series भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि OPPO F29 series को भारत में 20 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए ओपो इंडिया में 20 मार्च को ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसके मंच से नई सीरीज के फोन बाजार में उतारे जाएंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

OPPO F29 series India Launch Date Announced: ओपो की F29 series भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि OPPO F29 series को भारत में 20 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए ओपो इंडिया में 20 मार्च को ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसके मंच से नई सीरीज के फोन बाजार में उतारे जाएंगे।

पढ़ें :- Smartphones launch this week: रियलमी और ओपो के चार दमदार फोन इस सप्ताह होंगे लॉन्च; देखें- लिस्ट

OPPO F29 series के तहत भारत में दो नए स्मार्टफोन- OPPO F29 5G और OPPO F29 Pro 5G फोन 20 मार्च को दोपहर 12 बजे एक ईवेंट में पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों के कलर ऑप्शन की जानकारी भी दी है। OPPO F29 5G को Solid Purple, Glacier Blue और icy blue कलर में पेश किया जाएगा, जबकि OPPO F29 Pro 5G को Marble White और Granite Black कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।

OPPO F29 series के दोनों फोन मिलिट्री ग्रेड बॉडी पर बनाए गए हैं। ब्रांड के अनुसार, ये MIL-STD-810H-2022 सर्टिफाइड फोन होंगे जो बर्फिले पानी, सोलर रेडिएशन, नमी, शॉक और हाई टेम्परेचर समेत 14 मिलिट्री स्टैंडर्ड टेस्ट पास कर चुके हैं। कंपनी ने इनको 360° Armour Body वाला बताया है। ओपो एफ29 और एफ29 प्रो 5जी फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...