HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाकर उनका भ्व्य स्वागत किया। जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गयी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाकर उनका भ्व्य स्वागत किया। जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गयी थी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी पैदल चलकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और मुख्यालय के लिए रवाना हुए।

पढ़ें :- हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा...महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बोले पीएम मोदी

केंद्रीय चुनाव ​समिति की चल रही अहम बैठक
बताया जा रहा है कि, आगमी राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में कई रणनीति पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर भी कई अहम रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगेगी।

पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट

 

पढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...