शादी वाले दिन जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं तो उससे मिलने के लिए दर्जनों लोग पहुंचते हैं। शादी में अगर दूल्हे के दोस्त मस्ती-मजाक न करें तो माहौल थोड़ा फीका-फीका सा लगता है। दूल्हे के दोस्त ऐसे वक्त पर मजाक करते हैं, जिस वक्त सभी लोगों की निगाहें उन्हीं पर होती है।
Groom Bride Funny Video: शादी वाले दिन जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं तो उससे मिलने के लिए दर्जनों लोग पहुंचते हैं। शादी में अगर दूल्हे के दोस्त मस्ती-मजाक न करें तो माहौल थोड़ा फीका-फीका सा लगता है। दूल्हे के दोस्त ऐसे वक्त पर मजाक करते हैं, जिस वक्त सभी लोगों की निगाहें उन्हीं पर होती है।
कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी देखने को मिला, जब किसी ने स्टेज पर जाकर दूल्हे को चूमने की कोशिश की। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि दुल्हन की मौजूदगी में ऐसा देखने को मिला। इंटरनेट पर जैसे ही वीडियो अपलोड किया गया, लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। खुद दुल्हन भी स्टेज पर हंस रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए होते हैं और मेहमानों का इंतजार कर रहे होते हैं। जैसे-जैसे मेहमान आते हैं, वह उनके साथ फोटो खिंचवाते और उपहार स्वीकर करते। कुछ ही देर में उनके कुछ दोस्त भी स्टेज पर आ गए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने BJP को बड़ा झटका, पार्टी के 100 से ज्यादा सदस्यों AAP में कराया शामिल
हालांकि, दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom) उसे पहचान नहीं सके, लेकिन दोस्त ने स्टेज पर मजाक करने की पूरी तैयार कर ली थी। दोस्त स्टेज पर बुर्का पहनकर आया था और कोई भी उसे पहचान नहीं सका। कुछ लड़की और महिलाओं के साथ वह शख्स भी स्टेज पर पहुंच गया।