HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ लोगों में बढ़ रहा गुस्सा, निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत

फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ लोगों में बढ़ रहा गुस्सा, निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत

हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहे हैं। अब मुंबई के अंधेरी थाने में फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता एनजीओ संघर्ष के अध्यक्ष पृथ्वीराज मस्के ने शिकायत दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष विवादों में घिर गई है। फिल्म के निर्देशक, निर्माता समेत अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग तेज हो गई है। इन पर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहे हैं। अब मुंबई के अंधेरी थाने में फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता एनजीओ संघर्ष के अध्यक्ष पृथ्वीराज मस्के ने शिकायत दी है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट पर 9 मई को करेंगे नामांकन, मायावती से नहीं बन पाई बात

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, फिल्म में सीता को सफेद साड़ी पहने दिखाया गया है, जब उन्होंने महल छोड़ा, उस समय भगवा साड़ी पहने हुई थीं। भगवान राम को फिल्म में योद्धा के रूप में दिखाया गया है, हालांकि वह मर्यादा पुरुषोत्तम थे। रावण की लंका पत्थरों से निर्मित दिखाई गई है, वास्तव में यह सोने से बनी थी। सीता का जन्म नेपाल में हुआ था, फिल्म में भारत को उनके जन्मस्थान के रूप में दर्शाया गया है।

बता दें कि, फिल्म को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म पर कार्यवाही की मांग की जा रही है। आरोप है कि, इस फिल्म में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड किया गया है।

CM भूपेश बघेल ने कहीं ये बातें
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर लोग मांग करते हैं तो कांग्रेस सरकार राज्य में इस फिल्म को प्रतिबंधित करने पर विचार कर सकती है। CM बघेल ने कहा कि फिल्म के संवाद आपत्तिजनक और निम्न स्तर के हैं। अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे सभी देवी-देवताओं की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।

पढ़ें :- संविधान व न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का बिल्कुल भी सम्मान नहीं, Jolly LLB 3 के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...