जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे में सरकार को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। मई 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपये हुआ है। इसमें सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये और उपकर 10,502 करोड़ रुपये शामिल है।
GST Collection: जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे में सरकार को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। मई 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपये हुआ है। इसमें सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये और उपकर 10,502 करोड़ रुपये शामिल है।
बता दें कि, पिछले साल की आपेक्षा इस बार मई में खूब जीएसटी कलेक्शन हुआ है। पिछले साल मई के महीने में 97,821 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से 44 फीसदी अधिक है। बताया जा रहा है कि जीएसटी कलेक्शन का बढ़ना एक अच्छा संकेत है।
बता दें कि, जीएसटी लागू होने के बाद ये चौथी बार है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। मार्च 2022 से लगातार तीसरा महीना है जब कलेक्शन ने इस स्तर को पार किया है। सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन के अप्रैल 2022 में हुआ था।
अप्रैल में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो अब तक का सर्वाधिक है। यह पहली बार था जब जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।