गुड़ मीठा होने के साथ् किस्मत में भी मिठास घोलता है। प्राचीन काल से ही गुठ की उपयोगिता को समझते हुए हमारे पूर्वज इसका इस्तेमाल करते आए है।
Gud Ke Upay : गुड़ मीठा होने के साथ् किस्मत में भी मिठास घोलता है। प्राचीन काल से ही गुठ की उपयोगिता को समझते हुए हमारे पूर्वज इसका इस्तेमाल करते आए है। इसका उपयोग खाने के साथ् पूजा-पाठ आदि में भी किया जाता है। सेहत के लिए औषधि के रूप में भी गुड़ का उपयोग किया जाता है। ज्योतिष में गुड़ के उपायों के बारे में बताया गया है। इन उपायों को करने से नौकरी, व्यापार, धन, कर्ज और स्वास्थ्य जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइये जानते हैं गुड़ के उपायों के बारे में।
सौभाग्य के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में हमेशा गुड़ रखना चाहिए। गुड़ रखने से घर पर खुशियां बनी रहती है।
गुड़ का दान
यदि आप किसी कारण भयभीत रहते हैं तो, इसके लिए एक तांबे के पात्र में गुड़ लेकर हनुमान मंदिर जाएं और गुड़ को पात्र समेत दान कर दें। इसके बाद मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हर तरह का भय समाप्त होता है।
सूर्य की मजबूती के लिए
जन्म कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर नौकरी, सेहत, बिजनेस आदि कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है। मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान करें। इससे सूर्य ग्रह मजबूत होते हैं और समस्याओं से छुटकारा मिलता है।