अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें, बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान वो मंच पर चक्कर खाकर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब ये बात सामने आई है कि सीएम कोरोना पॉजिटिव हैं. फिलहाल, अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन से पता चला है कि सीएम रुपाणी की हालत स्थिर है.
इस मामले में डॉ. आरके पटेल का कहना है, ‘विजयभाई बिना किसी सहारे अस्पताल के कमरे में टहल ले रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जैसे ईसीजी, ईको, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है, उनकी हालत स्थिर है, उन्हें अस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा, डिहाईड्रेशन, थकावट और हेक्टिक काम के कारण उनको चक्कर आया था.’
आपको बता दें कि गुजरात में आजकल 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है, जिसके चलते रविवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वडोदरा के निज़ाम पुरा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान अचानक उन्हें अचानक से चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वो मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. फिर उन्हें प्लेन से अहमदाबाद लाया गया, जहां उनकी कोरोना जांच की गई. अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल, उनकी स्थिति ठीक है.