HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गंजे सिर पर आयुर्वेदिक दवा के सेवन से उगेंगे बाल, डॉ. प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने किया दावा

गंजे सिर पर आयुर्वेदिक दवा के सेवन से उगेंगे बाल, डॉ. प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने किया दावा

दीक्षा आयुर्वेद भवन (Deeksha Ayurveda Bhavan) बीते आठ वर्षो से गंजेपन की चिकित्सा कर रहा है। आयुर्वेद चिकित्सक प्रकाश चंद्र अग्रवाल (Ayurveda Dr. Prakash Chandra Agarwal) ने दावा किया है कि इस चिकित्सा के सेवन से नए काले बाल 75 वर्ष तक के व्यक्ति के आएंगे, परंतु अच्छे परिणाम के लिए अनुवांशिक रुप से कमजोर व्यक्ति का 40 वर्ष एवं आनुवंशिक रूप से मजबूत व्यक्ति का 45 वर्ष तक आना आवश्यक है व्यक्ति की उम्र जितनी कम होगी बाल्डनेस की एरिया जितनी कम होगी इतनी जल्दी परिणाम आएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। दीक्षा आयुर्वेद भवन (Deeksha Ayurveda Bhavan) बीते आठ वर्षो से गंजेपन की चिकित्सा कर रहा है। आयुर्वेद चिकित्सक प्रकाश चंद्र अग्रवाल (Ayurveda Dr. Prakash Chandra Agarwal) ने दावा किया है कि इस चिकित्सा के सेवन से नए काले बाल 75 वर्ष तक के व्यक्ति के आएंगे, परंतु अच्छे परिणाम के लिए अनुवांशिक रुप से कमजोर व्यक्ति का 40 वर्ष एवं आनुवंशिक रूप से मजबूत व्यक्ति का 45 वर्ष तक आना आवश्यक है व्यक्ति की उम्र जितनी कम होगी बाल्डनेस की एरिया जितनी कम होगी इतनी जल्दी परिणाम आएंगे।

पढ़ें :- 'ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस का लाइसेंस रद्द करने का जारी हो चुका है निर्देश', कर्नाटक हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का दिया जवाब

उन्होंने बताया कि गंजापन 18 वर्ष तक प्रारंभ हो जाता है हम नए बाल निकलने की प्रक्रिया को आरंभ करते हैं। व्यक्ति गंजेपन की शुरुआत में चिकित्सा करा ले तो उसे बहुत कम समय में बहुत अधिक लाभ मिल जाएगा। यदि व्यक्ति गंजेपन की शुरुआत में चिकित्सा करा ले तो विश्व में एक भी व्यक्ति गंजेपन का शिकार नहीं होगा। हम पूरे विश्व को यह दिखाएंगे कि भारत की मिट्टी से उपजे फल फूल सब्जी भी महा औषधि का कार्य करते हैं। गंजेपन की बीमारी में अनुवांशिक मरीजों का चिकित्सा के लिए तुरंत आना अत्यंत आवश्यक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...