कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत होना जरूरी होता है। जातक को गुरु की ही कृपा से सफलता प्राप्त होती है।हिंदू धर्म में हल्दी का संबंध भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से भी माना गया।
Haldi Ke Upay : कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत होना जरूरी होता है। जातक को गुरु की ही कृपा से सफलता प्राप्त होती है।हिंदू धर्म में हल्दी का संबंध भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से भी माना गया। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए सप्ताह में बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए। मसालों में हल्दी गुरु ग्रह का प्रतीक है। इसलिए हल्दी के कुछ आसान उपाय करके गुरु ग्रह बलवान बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं हल्दी के कुछ अचूक टोटके।
यदि आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं या बुरी नजर लग गई है तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं।
हल्दी का तिलक लगाएं
किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए गुरुवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा कर उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं। इसके बाद स्वयं भी ललाट पर हल्दी का तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से व्यक्ति के सभी काम अपने-आप बनते चले जाते हैं।
घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है
घर की बाहरी दीवार या मुख्य दरवाजे पर हल्दी से एक रेखा बनाइए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करतीं और घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है। ध्यान रखें कि हल्दी की रेखा गुरुवार के दिन बनाना अधिक लाभदायक साबित होता है।
बिजनेस में ग्रोथ
बिजनेस में तरक्की हेतु बुधवार की रात को काली हल्दी और केसर को पानी में मिला कर रख दें। अगले दिन इस पानी से तिजोरी में स्वास्तिक का चिह्न बना दें। फिर इस चिह्न की प्रतिदिन पूजा करने से बिजनेस में ग्रोथ होने लगती है।