HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Hanuman’ Teaser release: समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखे बजरंगी, ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज

‘Hanuman’ Teaser release: समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखे बजरंगी, ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज

साउथ सुपर स्टार तेजा सज्जा (Teja sajja) स्टारर तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' का टीजर रिलीज ('Hanuman' Teaser release) होने के बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब निर्माताओं ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाते हुए इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Hanuman’ Teaser release: साउथ सुपर स्टार तेजा सज्जा (Teja sajja) स्टारर तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज (‘Hanuman’ Teaser release) होने के बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब निर्माताओं ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाते हुए इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है।

पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है तथा इसे देखकर यकीन मानिए रौंगटे खड़े हो जाएंगे।  इसमें पौराणिक कथाओं और कल्पना का मिश्रण दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में तेजा सज्जा (Teja sajja) समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखाई देते हैं।

उसके बाद बाद भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का वर्णन करते हुए बैकग्राउंड साउंड आती है तथा फिर गदा लिए हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा नजर आती है तथा फिर तेजस जंगल में चीते से भी तेज दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। एक के बाद एक ये सीन्स रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

तत्पश्चात, तेजा जमीन पर अपना मुक्का मारते हैं तथा दुश्मन हवा में उड़ जाते हैं। ये सब देखकर गांववाले हनुमान का जयकारा लगाते हैं। फिर तेजा बड़ी सी चट्टान अपने हाथों में लिए दिखाई देते हैं जिसे देखकर गांववालों के होश उड़ जाते । फिर एक घटना घटती है और तेजस श्री राम का जयकारा लगाते हुए भगवान हनुमान जितने बलवान दिखाई देते हैं। ट्रेलर में बहुत एक्शन भी देखने को मिला है। ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर बहुत बेहतरीन है। बैकग्राउंड में संस्कृत श्लोक इसे और शानदार बना रहे हैं।

पढ़ें :- Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, वायरल हुई पिक्चर्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...