HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Happy Birthday Gulzar: आखिर क्यों गुलज़ार साहब की बेटी ने नहीं ली उनकी सुध, ऐसे खुद किया था खुलासा

Happy Birthday Gulzar: आखिर क्यों गुलज़ार साहब की बेटी ने नहीं ली उनकी सुध, ऐसे खुद किया था खुलासा

सिनेमा जगत के फेमस और दिग्गज गीतकार गुलज़ार (Legendary Lyricist Gulzar) आज अपना 87 वां जन्म दिन मना रहें हैं। गुलज़ार साहब (Gulzar sahib) का जन्म 18 अगस्त 1934 में दीना, झेलम जिला, पंजाब, ब्रिटिश भारत (British India) में हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: सिनेमा जगत के फेमस और दिग्गज गीतकार गुलज़ार (Legendary Lyricist Gulzar) आज अपना 87 वां जन्म दिन मना रहें हैं। गुलज़ार साहब (Gulzar sahib) का जन्म 18 अगस्त 1934 में दीना, झेलम जिला, पंजाब, ब्रिटिश भारत (British India) में हुआ था।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस राखी (Actress Rakhi) से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) है। आपको बता दें, बेटी मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है।

गुलज़ार और राखी की बेटी एक बेहतरीन निर्देशिका (directory) हैं, कला उनके ख़ून में है। कई बार बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचती रही है कि आख़िर दो पर्सनालिटी अलग कैसे हो गईं। इतना ही नहीं कई बार तो ये भी सवाल उठता रहा कि आख़िर गुलज़ार और राखी की बेटी मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) ने इस बारे मों कोई पहल क्यों नहीं की।

अपनी अलग राय के लिए जानी जाती है

मेघना कहती हैं कि जब दो लोग आपस में सुख और शांति के साथ रह नहीं सकते, तो बेहतर है कि वो सुकून से अलग-अलग रहें। मेघना आगे कहती हैं कि इस दुनिया में सबको अपने तरीक़े से जीने का हक़ है। मैं कौन होती हूं उनकी लाइफ में दखल देने वाली। बचपन में मैंने अपने माता-पिता के साथ कुछ वक़्त बिताएं हैं। वो समय बहुत ही अजीब थे। हालांकि बहुत जल्दी दोनों अलग हो गए थे, फिर भी मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि मेरे दो घर हैं, क्यों कि दोनों जगह मेरे सारे सामान रखे हुए थे।

मेरी मां और पापा, दोनों अच्छे पैरेंट्स हैं, लेकिन शायद पार्टनर अच्छे नहीं हैं। दोनों का साथ रहना उतनी ही मुश्किल है, जैसे दो धुरी। दोनों अलग-अलग ही सही तरह से रह रहे हैं। मैं ये जानती हूं कि तकलीफ़ दोनों तरफ़ है। मेरे पापा बेहद नेक और नरम दिल इंसान है। जब वो मेरे बच्चे के साथ समय बिताते हैं तो मैं अपने बचपन की कल्पना करती हूं। मां से अलग होने पर उन्हें भी तकलीफ़ है और मेरी मां को भी।


न जानें मैंने कितनी बार पापा को रंगीन कपड़े ख़रीदकर दिए, लेकिन पापा सफ़ेद कुर्ता-पायजामा के बजाय कुछ भी पहनना पसंद नहीं करते। अपनी लाइफ के कोरे पन्नों के साथ वो जीना सीख लिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GULZAR (@gulzar.official)


उनकी ज़िंदगी में किसी तरह की रौनक नहीं है। दोनों को मिलाने का प्रयास करने का मतलब था उनकी आत्मा को चोट पहुंचाना, क्योंकि दोनों तरफ़ से मिलने की आस नहीं दिखी कभी। दोनों ने अपने अकेलेपन को काम के बोझ से भर लिया है।


औलाद होने के नाते मुझे कई बार इस बात का एहसास हुआ कि मेरे माता-पिता को एक साथ रहना चाहिए, लेकिन किसी की आत्मा को चोट पहुंचाकर आप अपनी ख़ुशी पूरी नहीं कर सकते। गुलज़ार और राखी का नाम जब भी लिया जाएगा साथ ही लिया जाएगा, लेकिन अफ़सोस दोनों साथ कुछ साल भी नहीं गुज़ार पाए.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...