HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hardoi Road Accident : अनियंत्रित बस ने सात को रौंद, चार की मौत, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

Hardoi Road Accident : अनियंत्रित बस ने सात को रौंद, चार की मौत, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) से उन्नाव जा रही प्राइवेट बस बिल्हौर-कटरा मार्ग (Bilhaur-Katra Road) पर शेखवापुर पश्चिमी के पास अनियंत्रित हो गई। स्टेयरिंग फेल (Steering Failure) होने के कारण बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन लोग घायल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरदोई। यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) से उन्नाव जा रही प्राइवेट बस बिल्हौर-कटरा मार्ग (Bilhaur-Katra Road) पर शेखवापुर पश्चिमी के पास अनियंत्रित हो गई। स्टेयरिंग फेल (Steering Failure) होने के कारण बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन लोग घायल हैं।

पढ़ें :- Hardoi News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वहीं, बस में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। घायलों में शामिल एक होमगार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज (Community Health Center Madhoganj) में इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाया है।

इस घटना के बाद बस चालक भाग गया है। बस में 30 सवारियां थीं। घटना की जानकारी पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (District Officer Mangala Prasad Singh) , पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी (Superintendent of Police KC Goswami), सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार (CMO Dr. Rohtash Kumar) आदि मौके पर पहुंच गए है। फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...