HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. हरियाली तीज 2021: भगवान शिव और माता पार्वती की करें आरती, मिलेगा मनचाहा वरदान

हरियाली तीज 2021: भगवान शिव और माता पार्वती की करें आरती, मिलेगा मनचाहा वरदान

हिंदू धर्म में व्रत, त्योहारों के मेले में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। सावन की हरियाली के बीच युवतियों और सुहागिनों के श्रृंगार का रंग का इस माह में पड़ने वाले तीज, त्योहारों की छटा में रंग भर देता है।ऐसा ही एक व्रत त्योहार हरियाली तीज है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

हरतालिका तीज 2021: हिंदू धर्म में व्रत, त्योहारों के मेले में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। सावन की हरियाली के बीच युवतियों और सुहागिनों के श्रृंगार का रंग का इस माह में पड़ने वाले तीज, त्योहारों की छटा में रंग भर देता है।ऐसा ही एक व्रत त्योहार हरियाली तीज है। हरियाली तीज 11 अगस्त दिन बुधवार को मनाई जाएगी।ये त्योहार सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

पढ़ें :- Gautam Adani Gitapress Trust Board Meeting : गीताप्रेस के कार्यों में सहभाग करेगा अदाणी समूह,  गौतम अदाणी ने ट्रस्ट बोर्ड के साथ बनाई योजनाएं

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने इस व्रत को किया था। इस दिन महिलाएं निर्जला और निराहार रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है। वहीं कुंवारी लड़कियों के लिए भी हरतालिका तीज का व्रत बेहद खास माना जाता है। सावन में हरियाली और कजरी तीज मनाई जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि कुंवारी लड़कियां अगर इस व्रत को करें तो उन्हें मनचाहा पति मिलता है। हरतालिका व्रत रखने के बाद इस दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं पूरा दिन व्रत रख कर रतजगा भी करतीं है।

हरतालिका व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है। इस व्रत के दौरान महिलाएं सुबह से लेकर अगले दिन सुबह सूर्योदय तक जल ग्रहण तक नहीं कर सकतीं। महिलाएं 24 घंटे तक बिना अन्न और जल के हरतालिका तीज का व्रत रहती हैं।इस दिन विशेष रूप से गौरी-शंकर की पूजा की जाती है। व्रत करने वाली महिला सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाती हैं और स्नान-ध्यान कर श्रृंगार करती हैं।

माता पार्वती की आरती

जय पार्वती माता जय पार्वती माता
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता
जग जीवन जगदंबा हरिहर गुण गाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: एप्पल उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी कुंभ में करेंगी कल्पवास, स्वामी कैलाशानंद ने नाम रखा कमला

सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

देवन अरज करत हम चित को लाता
गावत दे दे ताली मन में रंगराता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।
जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...