HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana Nuh Violence: सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती…नूंह हिंसा के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले

Haryana Nuh Violence: सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती…नूंह हिंसा के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले

मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक अजीबो गरीब बयान आया। इसमें उन्होंने कहा कि, सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती। इसके लिए हमें माहौल को सुधारना पड़ेगा, हर व्यक्ति की सुरक्षा ना पुलिस कर सकती है, ना ही सेना कर सकती है। इसके लिए सामाजिक सद्भाव ठीक करना पड़ेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंसा प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने ट्वीट कर कहा कि, मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा… नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।

पढ़ें :- Haryana Nuh violence: हिंसा में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक अजीबो गरीब बयान आया। इसमें उन्होंने कहा कि, सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती। इसके लिए हमें माहौल को सुधारना पड़ेगा, हर व्यक्ति की सुरक्षा ना पुलिस कर सकती है, ना ही सेना कर सकती है। इसके लिए सामाजिक सद्भाव ठीक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया, उनमें से 14 को नूंह में, तीन को पलवल, दो को गुरुग्राम और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है।

116 लोग हुए गिरफ्तार
इससे पहले उन्होंने कहा था कि, नूंह मामले में 116 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, आज उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें।

नूंह हिंसा में छह लोगों की गई जान
सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम ने कहा कि, नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है।

 

पढ़ें :- असली मुज़रिम बंदूक़ लेकर खुले आम घूम रहे हैं...नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...