HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Care: लाइफ को हेल्दी रखने वाला सेब के बीज का सेवन होता है बेहद हानिकारक, हो सकती है मौत

Health Care: लाइफ को हेल्दी रखने वाला सेब के बीज का सेवन होता है बेहद हानिकारक, हो सकती है मौत

अगर सेब के बीज का सेवन कर लिया जाए तो पचते समय कंपाउंड हाइड्रोजन साइनाइड बनाने लगता है। जिसकी वजह से मौत होने के चांस रहते है। बॉडी में हाइड्रोजन साइनाइड की मात्रा जब हर एक किलो पर 15.2मिली ग्राम होगी। तब ही मौत का खतरा होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हेल्दी रहने के लिए लोग ब्रेकफास्ट में फलों का सेवन करते है। फलों का सेवन करना सेहत के लिए बेहद जरुरी है। जहां सेहतमंद रहने के लिए फलो और हरी सब्जियों का सेवन करना फायदेमंद है वहीं उनके बीज हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते है। टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसके बीज शरीर में जाकर स्टोन बनाने का काम करते है।

पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर

टमाटर के बीज कीडनी में स्टोन बनाने का काम करते है। टमाटर के बीज में ऑक्सलेट होता है जो स्टोन बनाने में हेल्प करता है।
इसके अलावा सेब के बीज (Apple Seeds) भी सेहत के लिए नुकसानदायक होते है।

Apple Seeds

सेब सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसके बीज हानिकारक होते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की जहां एक तरफ सेब सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है वहीं सेब का बीज नुकसान दायक होता है। सेब का बीज (Apple Seeds)  जहरीला होता है। इसके बीज में अमिगडैलिन नाम का कंपाउड होता है।

Apple Seeds

पढ़ें :- Tips to control BP without medicine: अक्सर हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके बिना दवा के होगा कंट्रोल

अगर सेब के बीज (Apple Seeds)  का सेवन कर लिया जाए तो पचते समय कंपाउंड हाइड्रोजन साइनाइड बनाने लगता है। जिसकी वजह से मौत होने के चांस रहते है। बॉडी में हाइड्रोजन साइनाइड की मात्रा जब हर एक किलो पर 15.2मिली ग्राम होगी। तब ही मौत का खतरा होता है।

अगर आपने सेब के एक दो बीज गलती से निगल लिए हैं तो टेंशन की बात नहीं है। इसके अलावा प्लम, खुबानी, चेरी, आलूबुखारा के बीज का सेवन करने से बचना चाहिए।

Apple Seeds

यह सेहत के लिए नुकसानदायक होते है। लीची के बीज का भी सेवन नहीं करना चाहिए। एक स्टडी के अनुसार लीची के बीजों में खास तरह का अमीनो एसिड होता है जो ब्लड ग्लूकोज लेवल को प्रभावित करता है।

इससे दिमाग में सूजन का कारण बनता है।इसके अलावा लाल राजमा को कच्चा गलती से भी नहीं खाना चाहिए। लाल राजमा में ऐसे कंपाउड होते है जो रेड ब्लड सेल्स का थक्का बनाने लगते है। जो बहुत खतरनाक कंडीशन है।

पढ़ें :- Benefits of Arjuna bark: हार्ट से संबंधित बीमारियों से लेकर सर्दी खांसी को दूर करने में मदद करती है अर्जुन की छाल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...