HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्वास्थ्य मंत्री व उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में लगवाया टीका

स्वास्थ्य मंत्री व उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में लगवाया टीका

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन और उनकी पत्नी ने यहां दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में जाकर कोरोना का टीका लगवाया। मंगलवार को दोनों ने कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन की पहली डोज ली। डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में 250-250 रुपये की पर्ची कटवाई और कोविड वैक्सीन को पहली डोज ली।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

बता दें कि सोमवार को टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,28,630 लाभार्थियों और 45 साल तथा इससे अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों को कोविड-19 का पहला टीका दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार, देश में अब तक टीके की 1.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

सोमवार को सुबह नौ बजे को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 25 लाख लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 24.5 लाख सामान्य नागरिक हैं और बाकी स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...