HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Healthy Breakfast: रात में बच गई हैं ज्यादा रोटियां तो इसे फेंके नहीं, बासी रोटी से बनाएं पिज्जा

Healthy Breakfast: रात में बच गई हैं ज्यादा रोटियां तो इसे फेंके नहीं, बासी रोटी से बनाएं पिज्जा

अक्सर बासी रोटियां बच जाती है सुबह होकर या फिर उसे फेंकना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी महिला है जो बचे हुए सामान को फेंकने की बजाय उसे इस्तेमाल करने में विश्वास रखते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Basi Rotiya Pizza: अक्सर बासी रोटियां बच जाती है सुबह होकर या फिर उसे फेंकना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी महिला है जो बचे हुए सामान को फेंकने की बजाय उसे इस्तेमाल करने में विश्वास रखते है।

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

BASSI BACHI ROTI KA PIZZA

तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। रात की बची बासी रोटी से आप पिज्जा बना सकती हैं। इस पिज्जे को तो बच्चे भी बड़े चाव से खाएंगे। बड़े भी रोटी का पिज्जा  ( Basi Rotiya Pizza) खाकर आपकी वाह वाह करेंगे।

बची बासी रोटी से पिज्जा ( Basi Rotiya Pizza)  बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत पड़ेगी

दो बासी रोटी
एक शिमला मिर्च
एक प्याज
दो बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
आधा कप मोजरेला चीज
मिक्स हर्ब्स
चिली फ्लेक्स
बटर

पढ़ें :- Broccoli Soup: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत से भरपूर ब्रोकली सूप, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद

BASSI BACHI ROTI KA PIZZA

ये है बची बासी रोटी से पिज्जा ( Basi Rotiya Pizza)  बनाने का तरीका-

सबसे पहले रोटी पर फोर्क (काटा वाला चम्मच) की मदद से छोटे- छोटे छेद करें। फिर इसे तवे पर कुरकुरा कर लें। शिमला मिर्च और प्याज को बारिक काट लें। फिर एक कुरकुरी रोटी पर पिज्जा सॉस लगाएं।

अच्छे से स्प्रेड करें और फिर कटी हुई शिमला मिर्च डालें। दूसरी रोटी पर भी पिज्जा सॉस लगाएं और प्याज डालें। इसके बाद मोजरेला चीज डालें। मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स को ऊपर से थोड़ा सा छिड़कें। अब एक तवे पर बटर लगाएं और रोटी पिज्जा को रखें और ढ़क दें। दोनों रोटी पिज्जा को मीडियम आंच पर 2-3 मिनट के लिए पकाएं और गरम-गरम सर्व करें।

पढ़ें :- Methi Paratha: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मेथी का पराठा, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...