Cardiac Arrest : देश में हार्ट अटैक (Heart Attack) के पिछले कुछ महीनों में तमाम ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिनमें लोगों को घूमते-फिरते, नाचते-गाते हार्ट अटैक आता है और अचानक उनकी मौत हो जाती है। बीते 4 दिसंबर को यूपी के मेरठ में तीन दोस्त घूम रहे थे, तभी एक युवक को हार्ट अटैक आया।
Cardiac Arrest : देश में हार्ट अटैक (Heart Attack) के पिछले कुछ महीनों में तमाम ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिनमें लोगों को घूमते-फिरते, नाचते-गाते हार्ट अटैक आता है और अचानक उनकी मौत हो जाती है। बीते 4 दिसंबर को यूपी के मेरठ में तीन दोस्त घूम रहे थे, तभी एक युवक को हार्ट अटैक आया। वह अचानक गिर गया और मौत हो गई। इससे पहले 3 दिसंबर को लखनऊ में दूल्हे को वरमाला पहनाते वक्त दुल्हन गिर पड़ी और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। कुछ महीने पहले बरेली में एक शख्स की डांस करते वक्त और गाजियाबाद में जिम ट्रेनर की हेयर सैलून में बैठे हुए अचानक मौत हो गई थी।
Avoid excessive protein supplements and too much heavy lifting. pic.twitter.com/YHGc1Ubhdp
— Dr. Dheeкsha Shree, M.D. 🐘 (@the_mpr) December 4, 2022
कई सेलिब्रिटीज गंवा चुके हैं जान
बता दें कि इसी साल कई सेलिब्रिटीज की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हो चुकी है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम करते वक्त अटैक आया था तो सिंगर केके म्यूजिक कंसर्ट के दौरान गाना गा रहे थे, तभी कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली। इनके अलावा भी कई सेलिब्रिटीज ने पिछले कुछ महीनों में अपनी जान गंवा दी है। इन सभी घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अब सवाल उठता है कि आखिर कम उम्र में लोग कुछ ही मिनट में मौत के मुंह में कैसे समा रहे हैं? इन सभी सवालों के जवाब कार्डियोलॉजिस्ट से जान लेते हैं।
25 Nov 2022 : A 23-year-old girl (Josna Cotha) fainted and died suddenly (Heart Attack 💉) at a wedding reception : Tragedy happened while dancing!#HeartAttack #SADS pic.twitter.com/jSRrgDULMK
— Anand Panna (@AnandPanna1) November 28, 2022
अचानक क्यों हो रही लोगों की मौत?
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वनीता अरोरा के मुताबिक सबसे पहले तो यह जानने की जरूरत है कि हार्ट अटैक की वजह से अचानक मौत नहीं होती है। हार्ट अटैक आने के बाद जल्द इलाज हो जाए, तो अधिकतर मामलों में लोगों की जान बच जाती है। आजकल नाचते-गाते और एक्सरसाइज करते वक्त अचानक मौत के मामले सामने आ रहे हैं। उनकी वजह सडन कार्डियक अरेस्ट (SCA) हो सकता है। कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है और कुछ ही मिनट में व्यक्ति जान गंवा देता है। इसमें पहले से लक्षण भी नजर नहीं आते। हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति के सीने में तेज दर्द होने लगता है। इसके अलावा भी हार्ट अटैक आने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं, जबकि कार्डियक अरेस्ट में सब कुछ अचानक होता है।
The only thing deadlier than the virus is the apathy!
This is fine! Even DROPPING DEAD in the street gets no attention!? JFC. #SuddenDeath #suddendeaths2022 #HeartAttack #Stroke #SARS2 #LongCovid #OrganDamage #ImmuneDysregulation #COVIDisAirborne #WearAMask #N95 #BringBackMasks https://t.co/WX89pXJYk2— Ann Marie Pincivero 🌻🇺🇦💙 (@ampincivero) November 30, 2022
जानें क्या होता है सडन कार्डियक अरेस्ट?
डॉ. वनीता अरोरा कहती हैं कि सडन कार्डियक अरेस्ट के दौरान व्यक्ति का हार्ट ब्लड को पंप करना बंद कर देता है और हार्ट स्टैंड स्टिल (Stand Still) पोजीशन में चला जाता है। इससे ब्रेन व शरीर के अन्य हिस्सों में खून की सप्लाई रुक जाती है और व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर जाता है। इस दौरान हार्टबीट अबनॉर्मल हो जाती है। नॉर्मल हार्ट बीट 60-90 bpm होती है, जो कार्डियक अरेस्ट में 250-350 bpm तक हो जाती है। कार्डियक अरेस्ट के बाद कुछ ही मिनट में इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। ऐसे मामलों में हॉस्पिटल तक पहुंचने से पहले ही अधिकतर लोग जान गंवा देते हैं।
2 Dec 2022 : 🇮🇳 : A young man died due to 💔 attack💉 while walking.
Why? Because "Cov-ID-AI 💉 strong association with cardiovascular RIP"
Why? Because "India made a record of doing the biggest 💉campaign in human history"
But the gov. says I am not responsible.#heartattack pic.twitter.com/v89e9h5k6o
— Anand Panna (@AnandPanna1) December 4, 2022
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वनीता अरोरा के अनुसार आज के दौर में युवाओं को सडन कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी वजह बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, गलत खान-पान की आदतें, ज्यादा तनाव और स्मोकिंग है। कोविड-19 के बाद लोगों की कोरोनरी आर्टरीज (Coronary Arteries) में क्लॉट फॉर्मेशन के मामले बढ़े हैं, जिससे सडन कार्डियक अरेस्ट और अन्य हार्ट डिजीज का खतरा काफी बढ़ गया है. आज के दौर में लोगों को पता भी नहीं चलता और उनकी हार्ट हेल्थ काफी खराब हो जाती है।
#heartattack
Why so much #heartattack related cases are coming in india nowadays I don't know if it's bcoz of COVID vaccine or not but @MoHFW_INDIA needs to investigate it.The alarm is raising very tuff time ahead India in medical field. pic.twitter.com/PHHORqdp1O— mithali sharma (@mukeshb22315350) December 4, 2022
स्ट्रेस का हार्ट पर पड़ रहा बुरा असर
कार्डियोलॉजिस्ट के मुताबिक आज के दौर में स्ट्रेस हार्ट हेल्थ के लिए सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर बनता जा रहा है। अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही रहेगी तो हार्ट डिजीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। ज्यादा स्ट्रेस की वजह से शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन रिलीज होते हैं जो हमारे हार्ट को नुकसान पहुंचाते हैं। स्ट्रेस की वजह से ब्लड की सप्लाई करने वाली आर्टरीज डैमेज होती हैं और हार्ट का इलेक्ट्रिकल नेटवर्क शॉर्ट सर्किट हो जाता है। ऐसे में सभी को फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि हार्ट को हेल्दी रखा जा सके।
ये क्या हो रहा है? कभी जिम में, कभी डांस करते, कभी क्रिकेट खेलते हार्टअटैक और मौत… जबलपुर में चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आया। इसके बाद बस रौंदती आगे बढ़ गई। बस ड्राइवर सहित 2 की मौके पर मौत।
>> वीडियो विचलित कर सकता है।
#Jabalpur #HeartAttack pic.twitter.com/Xt2FOU0PxR— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) December 3, 2022
हार्ट को ऐसे रखें हेल्दी
– हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।
– हर दिन एक्सरसाइज करें।
– हेल्दी डाइट लेनी चाहिए।
– स्मोकिंग से तुरंत दूरी बनाएं।
– खुद को फिजिकली एक्टिव रखें।
– समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराएं।
– अपने वजन को कंट्रोल रखें।
– डायबिटीज, बीपी, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करें।
– परेशानी होने पर तुरंत कार्डियोलॉजिस्ट से मिलें।