HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. HeartHealth: पैरो की सूजन की न करें अनदेखी, दिल की बीमारी का हो सकता है संकेत

HeartHealth: पैरो की सूजन की न करें अनदेखी, दिल की बीमारी का हो सकता है संकेत

अनियमित दिल की धड़कन, छिड़छिड़ापन, पीठ और पेट में दर्द या अधिक पसीना आना भी दिल की रोग की तरफ बड़ा इशारा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर काफी समय से पैरों में सूजन की समस्या है तो सतर्क हो जाने की जरुरत है। इसके अलावा अनियमित दिल की धड़कन, छिड़छिड़ापन, पीठ और पेट में दर्द या अधिक पसीना आना भी दिल की रोग की तरफ बड़ा इशारा है।

पढ़ें :- होली की मस्ती में इतना भी न खो जाएं की भूल जाएं सेहत, कम ही करें गुझिया पापड़ का सेवन, हो सकती हैं ये दिक्कतें

यह दिल के रोग की तरफ इशारा हो सकता है। अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह समस्या धीरे धीरे विकसित होती है। इससे कोरोनरी आर्टरी डिसीज या हार्ट फेल हो सकता है। एनजाइना सीने में दर्द भी दिल के रोगो का कारण हो सकता है।

हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में छाती के बीच में या बाईं ओर असुविधा होती है, बेचैनी महसूस होती है। यह बेचैनी कुछ मिनटों के लिए हो सकती है और कई बार कुछ देर रुकने के बाद वापस दिक्कत महसूस होती है। इस बेचैनी के दौरान अहसज दबाव, दिल को निचोड़ने जैसा और दर्द महसूस होता है।

सीने में तकलीफ के साथ सांस लेने में दिक्कत की समस्या होती है, लेकिन सीने में दिक्कत से पहले भी सांस लेने में समस्या हो सकती है।
कमजोरी महसूस करना, हल्का-हल्का और बेहोशी सी छाना।  यही नहीं ठंडा पसीना भी आ सकता है।
जबड़े, गर्दन और पीठ में दर्द व असहज महसूस होना।
एक या दोनों बाहों य कंधों में दर्द और असहज महसूस होना।
हार्ट अटैक के अन्य लक्षणों में असामान्य और बिना किसी कारण के थकान, मतली या उल्टी आना भी शामिल हैं। ये लक्षण आमतौर पर महिलाओं में ज्यादा दिखते हैं। शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द

पढ़ें :- खून की कमी और एलर्जी से जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, एक इंटरव्यू में बताई सेहत से जुड़ी ये बातें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...