जड़ी बूटी तुलसी में शुद्ध करने वाले गुण होते हैं जो शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा का निर्माण करके श्वसन रोगों, बुखार और ऐसे संक्रमणों से लड़ने में मदद करती हैं।
Herb basil : जड़ी बूटी तुलसी में शुद्ध करने वाले गुण होते हैं जो शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा का निर्माण करके श्वसन रोगों, बुखार और ऐसे संक्रमणों से लड़ने में मदद करती हैं। खांसी, जुकाम और हल्के बुखार से राहत पाने के लिए आप इसके पत्तों का सेवन कर सकते हैं या इसका रस बना कर शहद में मिला सकते हैं। कई बीमारियों में दवा की तरह इस्तेमाल करने के साथ स्किन इन्फेक्शन में भी तुलसी की पत्तियों से इलाज किया जाता है।
इसमें मुख्य रूप से विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक और आयरन आदि पाए जाते हैं। इसके साथ ही तुलसी में सिट्रिक, टार्टरिक एवं मैलिक एसिड पाया जाता है।तुलसी के पत्तों के साथ 4 भुनी लौंग चबाने से खांसी जाती है। तुलसी में पाए जाने वाले कुछ प्राकृतिक रासायनिक यौगिक – यूजेनॉल, लिनलूल और मिथाइलुजेनॉल – सेंसिटाइज़र हैं।