HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero HF Deluxe : Hero की इस किफायती बाइक में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, खूबियों के बारे में जानिए

Hero HF Deluxe : Hero की इस किफायती बाइक में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, खूबियों के बारे में जानिए

जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स की नई कैनवास रेंज पेश की है। इस रेंज के साथ उसने अपने 100cc मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को भी अपडेट किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero HF Deluxe: जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स की नई कैनवास रेंज पेश की है। इस रेंज के साथ उसने अपने 100cc मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को भी अपडेट किया है। हीरो ने canvas black trim के साथ नया all-black paint स्कीम पेश किया है। इसमें हेडलाइट काउल से लेकर फ्यूल टैंक, Side Panels, Seat Covers, Alloys, Grab Rail और इंजन केसिंग तक कई जगह ब्लैक कलर की झलक दिखती है। हालांकि, इसमें HF डीलक्स के standard variant की झलक भी देखने को मिलती है। इसे दो वैरिएंट kick and self start में लॉन्च किया है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन की कीमत किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये से शुरू होकर सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट के लिए 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जो इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक फैली हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...