करिज्मा बाइक की वापसी का इंतजार अगले महीने खत्म होने जा रहा है, आगामी 29 अगस्त को न्यू जेनरेशन हीरो करिज्मा (New Generation Hero Karizma) लॉन्च होगी। इस स्पोर्ट्स बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव और नए पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है।
New Hero Karizma : करिज्मा बाइक की वापसी का इंतजार अगले महीने खत्म होने जा रहा है, आगामी 29 अगस्त को न्यू जेनरेशन हीरो करिज्मा (New Generation Hero Karizma) लॉन्च होगी। इस स्पोर्ट्स बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव और नए पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से न्यू जेनरेशन हीरो करिज्मा (New Generation Hero Karizma) की टेस्टिंग चल रही थी और डीलर्स के एक इवेंट में इसकी झलक भी दिखी थी। यह बाइक आने वाले समय में टीवीएस, यामाहा, होंडा, केटीएम और सुजुकी समेत अन्य कंपनियों को टक्कर दे सकती है। माना जा रहा है कि इस स्पोर्ट्स बाइक में 210cc का नया इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 25 bhp तक की मैक्सिमम पावर और 30 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
न्यू जेनरेशन हीरो करिज्मा 6-speed Gearbox से लैस हो सकती है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहिये में Disc Brake, ABS, Telescopic Front Forks और रियर में मोनोशॉक देखने को मिल सकते हैं। नई करिज्मा को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो फ्रंच में Aggressive Fairing Headlamp की ओर फैली हुई है। ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, उभरे हुए हैंडलबार, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, स्प्लिट सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिजाइन एलिमेंट इसकी स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं।
नई हीरो करिज्मा में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर हो सकता है। इसके साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट समेत काफी सारे आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।