HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Karizma XMR Launched in India : हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 लॉन्च,पावर और नए फीचर्स के साथ मचायेगी धूम

Hero Karizma XMR Launched in India : हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 लॉन्च,पावर और नए फीचर्स के साथ मचायेगी धूम

हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 2023 भारत में लॉन्च हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 2023 को 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। '

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Karizma XMR Launched in India : हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 2023 भारत में लॉन्च हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 2023 को 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ‘करिज्मा’ भारत में एक बहुत लोकप्रिय नेमप्लेट रही है। करिज्मा एक्सएमआर 210 की शुरूआत के साथ इसे पुनर्जीवित किया गया है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए कलेवर में एक बार फिर लॉन्च कर दिया है। इस बार न केवल मोटरसाइकिल का डिजाइन बदला गया है बल्कि इसका इंजन और फीचर्स भी पूरी तरह से नए कर दिए गए हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है और इसे आप डीलरशिव या हीरो मोटोकॉर्प की ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर आसानी से बुक करवा सकते हैं।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

इंजन
बाइक में अब आपको पूरी तरह से नया इंजन देखने को मिलेगा। ये 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर होगा और इसको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लिक्विड कूल्ड दिया गया है। ये इंजन 25.1 बीएचपी की पावर और 20.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। मोटरसाइकिल में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मोटरसाइकिल को स्टी ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है।करिज्मा में नए डिजाइन के 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। इसी के साथ नया एग्जॉस्ट और रियर एलईडी लाइट्स भी नई होंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...