HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Mavrick 440 : इस तारीख को लांच होगी हीरो मेवरिक 440 , जानें कीमत और फीचर

Hero Mavrick 440 : इस तारीख को लांच होगी हीरो मेवरिक 440 , जानें कीमत और फीचर

हीरो मोटोकॉर्प ने आधिकारिक तौर पर आने वाली मोटरसाइकिल के नाम की घोषणा की है। नई बाईक का नाम 'मेवरिक' रखा गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Mavrick 440 : हीरो मोटोकॉर्प ने आधिकारिक तौर पर आने वाली मोटरसाइकिल के नाम की घोषणा की है। नई बाईक का नाम ‘मेवरिक’ रखा गया है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में दो नामों, मावरिक और हुरिकन को ट्रेडमार्क किया था, जिससे नए स्ट्रीटफाइटर के नाम के बारे में अटकलें तेज हो गईं। हीरो मावरिक 440 चुने गए नाम के रूप में उभरा और यह हार्ले-डेविडसन X440 के समान प्लेटफॉर्म पर निर्मित भारतीय ब्रांड का संस्करण बनने के लिए तैयार है। हीरो मैवरिक 440 की लॉन्च तिथि 23 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।

पढ़ें :- Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है

मुकाबला
 बाईक की कीमत की बात करें तो मावरिक 440 की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने का अनुमान है।  लॉन्च के बाद 440cc हीरो बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स से होगा।

इंजन
हीरो मेवरिक 440 में X440 वाला 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन ही होगा, जो 6,000rpm पर 27bhp पावर और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क देता है।

फीचर
हीरो मेवरिक 440 में टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (turn-by-turn navigation) जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें ऐप्पल/एंड्रॉइड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन (smartphone integration) भी मिल सकता है। बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर और वाइड हैंडलबार जैसे रेट्रो-स्टाइल एलिमेंट्स (retro-style elements) होने की संभावना है।

पढ़ें :- Report Claims : कार से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, पाया गया खतरनाक केमिकल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...