HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero MotoCorp Price Hike : हीरो के टू व्हीलर हो जाएंगे महंगे, जानें कंपनी ने कितने दाम बढ़ाने का किया एलान

Hero MotoCorp Price Hike : हीरो के टू व्हीलर हो जाएंगे महंगे, जानें कंपनी ने कितने दाम बढ़ाने का किया एलान

बाजार में टू व्हीलर की मांग बढ़ रही है। ग्राहकों का रूझान को देखते हुए कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का एलान कर देती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero MotoCorp Price Hike : बाजार में टू व्हीलर की मांग बढ़ रही है। ग्राहकों का रूझान को देखते हुए कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का एलान कर देती है।  अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे ।हीरो टू व्हीलर की बढ़ी हुई कीमत 3 अक्टूबर 2023 से लागू होगी।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

कंपनी ने अपने चुनिंदा दोपहिया वाहन (बाइक्स और स्कूटर) के दाम में एक फीसदी (1%) बढ़ोतरी का फैसला किया है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की ओर मॉडल और बढ़ी हुई कीमतों के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

कंपनी का कहना है कि कीमतों में वृद्धि प्रोडक्ट प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिति, फैक्टरिंग महंगाई दर, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की नियमित समीक्षा का हिस्सा है। इस साल की शुरुआत में हीरो ने 3 जुलाई को अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री चरम पर होती है और इसे देखते हुए कंपनी ने हाल ही में दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
कंपनी ने हाल ही में अपनी करिज्मा XMR की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...