1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल के सीमा पर पकड़ी गई दो करोड़ कि मादक पदार्थ हेरोइन,दो गिरफ्तार

भारत-नेपाल के सीमा पर पकड़ी गई दो करोड़ कि मादक पदार्थ हेरोइन,दो गिरफ्तार

भारत नेपाल के सीमा पर पकड़ी गई दो करोड़ कि मादक पदार्थ हेरोइन,दो गिरफ्तार

Pardaphash news Sonauli Maharajganj :: महराजगंज जिले से सटे भारत नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ रुपए की मादक पदार्थ हेरोइन पकड़ी गई है। एसओजी एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बार्डर पर मुस्तैद जवानों को बड़ी सफलता देर रात मिली। इस मामले में संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा पर जांच की जा रही थी। इसी बीच दो युवक बाइक पर आते दिखे। तलाशी लेने पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई।

पढ़ें :- कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा वसूलकर जनता के जान की लगाई बाज़ी, मामले की हो न्यायिक जांच : अखिलेश यादव

बरामद 200 ग्राम हेरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी के पास हुई है। दोनों तस्कर हेरोइन लेकर पल्सर बाइक से रात में खुली सीमा पार कर नेपाल जाने की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सत्यम मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया और आशीष पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी जगन्नाथपुर, थाना सोनौली के रूप में हुई है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया जांच के दौरान दो युवक के पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर जेल भेज दिया गया. इनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रूपये आँकी गई है.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...