गुड़हल के फूल को सुखाकर रख लें। इन सूखे गुड़हल के फूल के पाउडर में शहद मिक्स करें और फेस पैक तैयार करें। इस फेसपैक को चेहरे पर और हाथों में लगाएं।
Hibiscus flower face pack: सर्दियों में कई लोगो को ड्राई स्किन की दिक्कत हो जाती है। जिसकी वजह से स्किन का निखार छिन जाता है और चेहरा बेजान सा नजर आने लगता है। इस बेजान स्किन में नयी जान डालने के लिए गुड़हल का फूल का इस्तेमाल कर सकते है। गुड़हल के फेल का फेसपैक लगाने से चेहरे की ड्राईनेस तो दूर होती ही है साथ में दाग धब्बों भी दूर करने में मदद करता है।
फेसपैक को चेहरे पर और हाथों में लगाएं
गुड़हल का फूल अधिकतर गार्डनिंग में शामिल रहता है। गुड़हल के फूल को सुखाकर रख लें। इन सूखे गुड़हल के फूल के पाउडर में शहद मिक्स करें और फेस पैक तैयार करें। इस फेसपैक को चेहरे पर और हाथों में लगाएं।
लेवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिला दें
डेली इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से ड्राई हो रही स्किन से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसों और दानों की दिक्कत हो सकती है। गुड़हल के फूल को सुखाकर पाउडर बान लें। इस पाउडर में दही मिलाएं। साथ में लेवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिला दें। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और करीब आधा घंटे बाद चेहरा साफ कर लें। इस फेसपैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकती है।