नौतनवा में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्ष सहित 25 सभासदों ने ली शपथ
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::शुक्रवार को नौतनवा इंटर कालेज के प्रांगण में नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद गणों का शपथ ग्रहण समारोह प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित, शंखनाद व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रुप से पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण प्रारंभ किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के आये मुख्य अतिथि श्याम नारायण तिवारी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि अमनमणि त्रिपाठी पूर्व विधायक नौतनवा व डॉ अजीत मणि त्रिपाठी वरिष्ठ नेता का नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने स्वागत अभिनंदन व माल्यार्पण किया.
उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी व सभी 25 सभासद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी के द्वारा हर समाज और व्यापार क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। नगर अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्यार और विश्वास से नौतनवा नगर की जनता ने मुझे पालिका अध्यक्ष बनाया है मैं उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं की मैं आपका ये विश्वास टूटने नहीं दूंगा। कहा की मैं संकल्प लेता हूं की नगर पालिका नौतनवा में भ्रष्टाचार की जड फ़ैल चुकी है। मैं उनको उखाड़ फेंकने का काम करूंगा, जो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होता था वो अब समाप्त होगा।
जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल त्रिपाठी उर्फ रवि ने किया।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामाअधार दुबे,पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया,श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी,नंदलाल जायसवाल,वरिष्ठ नेता प्रहलाद प्रसाद, पूर्व वाइस चेयरमैन नौतनवा प्रेम मद्धेशियां,ठुनमुन मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान हरदी डाली गोपाल चौधरी,आदर्श जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल,ज्वाला शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, नित्यानंद जायसवाल, जगदीश जायसवाल,नरेंद्र मणि, सरदार बाबी सिंह, विजय उपाध्याय,पप्पू पांडेय,किशोर मद्धेशिया,मनीष वर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि,देव अग्रहरि,सुधाकर जायसवाल, संतोष जायसवाल, सीताराम अग्रहरि,दयाराम जायसवाल,राजाराम जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल,सहित नौतनवा नगर की सम्मानित जनता और पुलिस फोर्स आदि मौजूद रही.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट