HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर में मोक्षधाम पर हिस्ट्रीशीटर की हत्या , ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हमलावर फरार

शाहजहांपुर में मोक्षधाम पर हिस्ट्रीशीटर की हत्या , ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हमलावर फरार

यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) के गर्रा मोक्षधाम परिसर (Garra Mokshadham Complex) में शनिवार रात करीब दस बजे हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (History Sheeter Akhilesh Gupta) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमलावर ने उसके सीने और कनपटी पर गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे भाई टेनी और चौकीदार को उसका शव खून से लथपथ मिला। एसपी (SP) और एसपी सिटी (SP City) ने मौका-मुआयना किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शाहजहांपुर : यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) के गर्रा मोक्षधाम परिसर (Garra Mokshadham Complex) में शनिवार रात करीब दस बजे हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (History Sheeter Akhilesh Gupta) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमलावर ने उसके सीने और कनपटी पर गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे भाई टेनी और चौकीदार को उसका शव खून से लथपथ मिला। एसपी (SP) और एसपी सिटी (SP City) ने मौका-मुआयना किया।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

खन्नौत नदी (Khannaut River) के नजदीक मोक्षधाम (Mokshadham)  में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (Akhilesh Gupta) लकड़ी का ठेकेदार था। शनिवार रात को वह करीब दस बजे वह अपने घर से खाना खाकर आया था। शर्ट उतारने के बाद परिसर में पड़े तख्त के पास कुर्सी पर बैठ गया। उसका भाई टेनी व चौकीदार प्रमोद मोक्षधाम (Mokshadham) के अंदर थे।

हमलावरों ने दो गोलियां मारीं

इस बीच हमलावर ने अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने दो गोलियां मारी। गोलियां लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर मोक्षधाम (Mokshadham)  के अंदर से टेनी भागकर आया तो उसे भाई का शव पड़ा मिला। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने एंबुलेंस से अखिलेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल (SP City Sudhir Jaiswal) आदि ने मौका-मुआयना किया। मृतक अखिलेश के परिवार में एक बेटा-एक बेटी है। मां कमला देवी बेटी के शव को देखकर बिलख पड़ी।

पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

एसपी अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) ने बताया कि फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने नमूने लिए हैं। मामले की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई हैं।

विवादों से रहा है अखिलेश का नाता

लकड़ी के ठेकेदार अखिलेश गुप्ता (Akhilesh Gupta) का विवादों से नाता रहा। उसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज थे। चौक कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली थी। वर्षों पहले वाजिदखेल में अग्निकांड के बाद सांप्रदायिक सौहार्द पर आंच आने पर अखिलेश गुप्ता (Akhilesh Gupta) का नाम आया था। मादक पदार्थ की बिक्री में उसका नाम चर्चा में रहा था।

भैरों बाबा की चल रही थी पूजा

मोक्षधाम (Mokshadham) के अंदर भैरों बाबा की पूजा चल रही थी। अखिलेश का भाई टेनी और चौकीदार प्रमोद समेत कई लोग पूजा में शामिल थे। इस बीच हमलावर ने अखिलेश को अकेले देखकर उसके ऊपर गोलियां दाग दीं। उसकी मौके पर मौत हो गई।

पढ़ें :- प्रेमिका के बुलाने पर समोसा, चॉकलेट और सिर दर्द की दवा लेकर पहुंचा था प्रेमी, उलझी किशोरी के मौत की गुत्थी

लाल रंग की कार पर संदेह, कई हिरासत में

हत्या के बाद आसपास देखी गई लाल रंग की कार चर्चा का विषय बन गई। पुलिस की जानकारी आने पर कार की तलाश की गई। पुलिस ने कार को तलाश कर लिया। बताते हैं कि हत्या के दौरान कार सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी थी। पुलिस ने कार सवार कई लोगों को हिरासत में लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...