HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. इस पकवान बगैर अधूरी है होली, 21 तरह की 30 हजार रुपये कीमत तक की मिल रही है यहां गुझिया

इस पकवान बगैर अधूरी है होली, 21 तरह की 30 हजार रुपये कीमत तक की मिल रही है यहां गुझिया

होली का त्योहार और गुझिया न हो तो मस्ती अधूरी रहती है। इस बार होली पर मिठास के साथ ही सेहत और स्वाद को देखते हुए 21 तरह की गुझिया यूपी के कानपुर जिले के बाजार में बिक रही हैं। इनमें 760 रुपये की साधारण गुझिया से लेकर 30 हजार रुपये तक की सुनहरी गुझिया उपलब्ध है। जो इस बार आपके मुंह का स्वाद बढ़ाएंगी। मिस्टर ब्राउन सिविल लाइन में 5 तरह की गुजिया होली के अवसर पर तैयार की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। होली का त्योहार और गुझिया न हो तो मस्ती अधूरी रहती है। इस बार होली पर मिठास के साथ ही सेहत और स्वाद को देखते हुए 21 तरह की गुझिया यूपी के कानपुर जिले के बाजार में बिक रही हैं। इनमें 760 रुपये की साधारण गुझिया से लेकर 30 हजार रुपये तक की सुनहरी गुझिया उपलब्ध है। जो इस बार आपके मुंह का स्वाद बढ़ाएंगी। मिस्टर ब्राउन सिविल लाइन में 5 तरह की गुजिया होली के अवसर पर तैयार की गई है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

कानपुर के इस मार्केट में मिलेगी सुनहरी गुझिया

रैना मार्केट स्थित स्वीट हाउस संचालक हर्षल गुप्ता ने बताया कि उनके यहां 30,000 प्रति किलो के दाम पर सुनहरी गुझिया उपलब्ध है। इसमें सोने का वर्क लगा होता है। इसके अंदर पिस्ता, बादाम केसर भरा है। यह गुजिया दस दिन तक खराब नहीं होती है। दुकान में प्लेन, चंद्रकला, प्योर पिस्ता, केसर बादाम, अंजीर गुझिया, केसरिया, मिनी चंद्रकला, रोज, पिस्ता चंद्रकला, केसरिया, बादाम चंद्रकला, काजू, केसरिया मिनी, चंद्रकला, काजू चंद्रकला, रोस्टेड गुझिया और पिस्ता गुझिया उपलब्ध है।

डायबिटीज वाले भी खा सकेंगे शुगर फ्री शहद की गुझिया

सिविल लाइन स्थित बेकरी संचालक पंकज खत्री ने बताया कि उनके यहां वेफर क्रस्ट और नवाबी गुजिया उपलब्ध है यह शहद से बनी है। इन्हें डायबिटीज वाले भी खा सकते हैं क्योंकि इन में शुगर नहीं है। इनमें पिस्ता, काजू भरा होता है गोल आकार की नवाबी गुझिया 23 सौ रुपये किलो है। जबकि वेफर क्रस्ट 1980 रुपये में एक किलो है। यह 45 दिन तक खराब नहीं होती। उनके यहां चॉकलेट और बैक्ड गुजिया भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 900 रुपये प्रति किलोग्राम तक है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...