जीवन की बाधाएं और समस्याएं जीवन में हताशा निराशा पैदा करती है। बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का पर्व होली जीवन में नव ऊर्जा का संचार करती है।
Holi Ke Totke : जीवन की बाधाएं और समस्याएं जीवन में हताशा निराशा पैदा करती है। बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का पर्व होली जीवन में नव ऊर्जा का संचार करती है। होलिका दहन के दिन और उसके दूसरे दिन कुछ प्रयोग करने जीवन में धन की समस्या समाप्त हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आपका ये सपना पूरा हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र में होली के टोटकों के बारे में बताया गया है। इनको आजमाने से नकारात्मक शक्ति के साथ दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं इसके प्रयोग के बारे में ।
1. होलिका दहन के दिन घर से उतारा गया टोटका और शरीर के उबटन को होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
2. घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतारकर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।
3. होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
4. लगातार बीमारी से परेशान हैं, तो होलिका दहन के बाद बची राख मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है।
5. सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।
6. गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की आग में जौ-आटा चढ़ाएं।
7. होलिका दहन के दूसरे दिन राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखने से बेकार खर्च रुक जाते हैं।