1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली मिलन कार्यक्रम : अपनी माटी को पहचान दिलाने का लिया संकल्प

होली मिलन कार्यक्रम : अपनी माटी को पहचान दिलाने का लिया संकल्प

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्तताओं को चलते लोग अपनों से दूर होते जा रहे हैं, लेकिन यदि आपके अंदर अपनों से मिलने की चाहत है। तो आप कोई न कोई बहाना आसानी से ढूढ़ लेते हैं। यूपी के गोंडा जिले की सेमरी कलां ग्राम सभा के लोगों ने यह संभव कर दिखाया है। इस ग्राम सभा के वासी यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने-अपने क्षेत्रों में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्तताओं के चलते लोग अपनों से दूर होते जा रहे हैं, लेकिन यदि आपके अंदर अपनों से मिलने की चाहत है। तो आप कोई न कोई बहाना आसानी से ढूढ़ लेते हैं। यूपी के गोंडा जिले की सेमरी कलां ग्राम सभा के लोगों ने यह संभव कर दिखाया है। इस ग्राम सभा के वासी यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने-अपने क्षेत्रों में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। बस कमी थी तो संकल्पों की। सेमरी कलां ग्रामसभा के कुछ वरिष्ठ जनों ने सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने का संकल्प लिया है। इसके तहत सभी को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने का पहला प्रयास शुरू हुआ, ताकि अपनों को जोड़ा जा सके। इसके बाद तय हुआ कि सभी लोग कैसे इकट्ठा किया जाए?

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:घरेलू विद्युत कनेक्शन पर छापेमारी,व्यापारियों में आक्रोश

इसके तहत होली मिलन कार्यक्रम आयोजन का सामूहिक निर्णय हुआ है। बीते शनिवार 26 मार्च को शक्तिनगर प्रताप परिषद इ​न्दिरानगर स्थित जितेन्द्र प्रताप  सिंह के घर पर सभी ने होली मिलन कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। यह कार्यक्रम इतना सुन्दर रहा जिसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जनों ने कहा कि हम लखनऊ में बैठकर गांव की माटी, गुझिये और पकवानों की खुशबू का अहसास तो किया ही। इसके साथ ही अपने लोगों से दिल से मिलकर आनंदित हो रहे थे। इस कार्यक्रम में कुछ अपने लोग किन्ही कारण बस उपस्थित नहीं हो पाए उन हर एक व्यक्ति की चर्चा कर उनको याद किया।

कार्यक्रम के बीच चर्चाओं में वरिष्ठ जनों ने फैसला लिया कि हम सभी के परिवार का जो भी बच्चा जो लखनऊ में शिक्षारत है। हाई स्कूल या इंटर मीडिएट में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करता है। उसे हम सभी सम्मानित करके उसका उत्साहवर्द्धन करेंगे। इसके साथ ​ही बैठक में अनुरोध किया गया कि जब भी कहीं अपने लोगों के साथ बैठने मिलने का कार्यक्रम सुनिश्चित हो अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का प्रयास करें।

इस अवसर पर रिटायर्ड उप निरीक्षक भूपाल सिंह, भवानी भीख सिंह , जितेन्द्र प्रताप सिंह,कौशल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह,उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह,एडवोकेट रामचन्द्र सिंह, विनोद सिंह, सोनू सिंह सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...