HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Home Care: क्या बार बार पानी पड़ कर आपके बाथरुम का दरवाजा भी लगा है सड़ने, तो बचाने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक

Home Care: क्या बार बार पानी पड़ कर आपके बाथरुम का दरवाजा भी लगा है सड़ने, तो बचाने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक

बाथरुम के लकड़ी के दरवाजे को पानी से बचाने के लिए सस्ता तरीका है कि आप इस पर नार्मल पेंट की जगह प्लास्टिक पेंट करें। इससे पानी लकड़ी में अंदर तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे इसके सड़ने की संभावना ना के बराबर होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home Care: अक्सर आपने देखा होगा कि बाथरुम (Bathroom door) में लकड़ी के दरवाजे में धीरे धीरे सड़ने लगते है। बाथरुम के दरवाजे (Bathroom door)  में बार बार पानी पड़ने से ऐसा होता है।

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

अगर आपके बाथरुम के दरवाजे सील कर खराब हो रहे या फिर फफूंद लगकर सड़ने से परेशान है। तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे आप अपने दरवाजों को लंबे समय तक बचा कर रख सकते है।

बाथरुम के लकड़ी के दरवाजे (Bathroom door)  को पानी से बचाने के लिए सस्ता तरीका है कि आप इस पर नार्मल पेंट की जगह प्लास्टिक पेंट करें। इससे पानी लकड़ी में अंदर तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे इसके सड़ने की संभावना ना के बराबर होती है।

बाथरुम के लकड़े के दरवाजे (Bathroom door)  को सुरक्षित रखने के लिए हार्ड कोटेड प्लास्टिक लगा सकते है। आपको आसानी से किसी भी हार्डवेयर शॉप पर मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल बहुत आसान होता है।

इसे बस आपको दरवाजे की सतह पर लगाना होता है। ऐसा करने से पानी दरवाजे की सतह तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे दरवाजे सड़ता नहीं है। बाथरुम में लगे लकड़ी के दरवाजे को पानी से दूर रखने का एक रास्ता यह भी है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में एक फ्लैट में बड़ा हादसा, परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान धमाका, तीन लोग गंभीर रुप से घायल

कि आप करटेन का इस्तेमाल करें। बाथरुम के लिए आने वाले पर्दे प्लास्टिक जैसे मेटेरियल के बने होते है जो पानी से फैलने से रोकता है। इसके अलावा आप दरवाजे पर टिन की चादर लगा सकते है। बेहतर है आप बाथरुम (Bathroom door)  में लकड़ी के दरवाजे की जगह एल्मुनियम या पीवीसी गेट का इस्तेमाल करें। यह सालों साल पानी में रहने के बाद भी खराब नहीं होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...