HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Home Remedies: बारिश के मौसम में फ्लू और सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो पीएं अदरक मुलेठी चाय, मिलेगा झटपट आराम

Home Remedies: बारिश के मौसम में फ्लू और सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो पीएं अदरक मुलेठी चाय, मिलेगा झटपट आराम

अदरक सर्दी और फ्लू का खतरा नहीं रहता। अदरक में मौजूद पावरफुल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और जिंजरॉल में एनाल्जेसिक एंटी बैक्टीरियल और संक्रमण सर्दी जुखाम और बुखार से बचाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home Remedies:  बारिश का मौसम है। कभी ठंडा तो तेज धूप मौसम होने की वजह से फ्लू, सर्दी जुकाम होना बेहद आम समस्या है। ऐसे में अगर आप अदरक और मुलेठी (Ginger Liquorice Tea) की चाय बनाकर पीयेगे तो काफी हद तक आपको आराम मिलेगी।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

अदरक सर्दी और फ्लू का खतरा नहीं रहता। अदरक में मौजूद पावरफुल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और जिंजरॉल में एनाल्जेसिक एंटी बैक्टीरियल और संक्रमण सर्दी जुखाम और बुखार से बचाता है।

ginger liquorice tea

जबकि मुलेठी में एंटी ऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा गले के संक्रमण और सूजन को कम करने में मुलेठी हेल्प करती है। इसके अलावा लीवर के लिए भी फायदेमंद होती है।

ginger liquorice tea

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

अदरक मुलेठी चाय (Ginger Liquorice Tea)  बनाने के लिए जरुरी सामग्री

अदरक- 1/2 इंच
मुलेठी- 1/2 इंच
काली मिर्च पाउडर- 1/4 टी स्पून
पानी- 2 कप
शहद- 1/2 टी स्पून (ऑप्शनल)

इस तरह से बनाएं अदरक मुलेठी चाय (Ginger Liquorice Tea) 

अदरक-मुलेठी चाय (Ginger Liquorice Tea)  बनाने के लिए आपको सबसे एक पैन लेना है।फिर इसमें पानी, मुलेठी, अदरक और काली मिर्च डालकर उबाल लें। इसके बाद धीमी आंच पर इसे पकने दें। अब चाय को छान लें और इसमें शहद मिलाएं। इसके बाद आप इस चाय को सर्व कर सकते हैं।

पढ़ें :- Side effects of drinking hot water: सर्दियों में करते है बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...