होंडा ने Activa के नए लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- Honda Activa Limited Edition में पेश किया है।
Honda Activa Limited Edition : होंडा ने Activa के नए लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- Honda Activa Limited Edition में पेश किया है। स्टैंडर्ड की कीमत 80,734 रुपये और स्मार्ट की कीमत 82,734 रुपये है। इस स्कूटर के लिए होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। होंडा एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन (Honda Activa Limited Edition) पर 10 साल का वारंटी पैकेज भी दे रही है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह सीमित अवधि के लिए देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस एडिशन में 109.51 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन (Black Chrome Elements) को बरकरार रखा गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। ये बीएस6 ओबीडी2 नॉर्म्स के साथ अपडेटेड है। ये 7.37 bhp की अधिकतम पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें अधिक बेहतर डार्क कलर रंग थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स (Honda Activa Limited Edition) के साथ-साथ बॉडी पैनल पर नई पट्टियां दी गई हैं। नई एक्टिवा में 3डी प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश है, जबकि रियर ग्रैब रेल में बॉडी कलर डार्क फिनिश है।